Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

Vidisha news; राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीएम श्री एनएमएस बॉयज स्कूल रसूलपुर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अतुल्य भारत चेतना
ब्युरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी

रसूलपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को पीएम श्री एनएमएस बॉयज स्कूल रसूलपुर में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच, हीमोग्लोबिन की जाँच, वजन तथा ऊँचाई का मापन किया गया।

इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा

स्वास्थ्य परीक्षण टीम का नेतृत्व डॉक्टर आरती खत्री ने किया। उन्होंने बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर खत्री ने बताया कि बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का शीघ्र पता लगाया जा सके और उसका उपचार समय रहते किया जा सके।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

इस कार्यक्रम में एएनएम रशीदा खान, आशा सुपरवाइजर वर्षा शर्मा तथा आशा गोरा दुबे ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। विद्यालय की अतिथि शिक्षिका मेघा दुबे ने कहा कि— “अच्छी शिक्षा के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना बेहद जरूरी है, और स्वस्थ मस्तिष्क तभी विकसित हो सकता है जब बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम हो।”

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखना और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त बन सके।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text