Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Kairana news; आपसी मतभेद खत्म कर एक मंच पर आए पत्रकार : जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल

शामली में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। जनपद में पत्रकारों के हक़ और सुरक्षा कवच को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जनपद शामली की जिला कार्यकारिणी की बैठक शामली चीनी मिल के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल ने की।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

पत्रकारों के हितों पर मंथन

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पत्रकारों के उत्पीड़न, बीमा पॉलिसी तथा संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने एकजुटता और समर्पण भाव के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

नए पदाधिकारियों की घोषणा

बैठक में आपसी सहमति से –

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

  • अरविंद कुमार कौशिक को शामली तहसील अध्यक्ष,
  • रविंद्र शर्मा को तहसील महासचिव मनोनीत किया गया।

तहसील कार्यसमिति गठन की जिम्मेदारी रणवीर सैनी और अनुज सैनी को सौंपी गई। वहीं संगठन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का बीमा कराने की जिम्मेदारी जिला महासचिव सुधीर कुमार चौधरी को दी गई, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से वार्ता करेंगे।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

पत्रकार उत्पीड़न पर चर्चा

बैठक में जलालाबाद के पत्रकार आदेश शर्मा के उत्पीड़न के मामले की समीक्षा भी की गई। जानकारी दी गई कि पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को फाइनल रिपोर्ट लगाकर समाप्त कर दिया गया है और संबंधित अधिशासी अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

एकजुटता की अपील

जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल ने सभी पत्रकारों से आपसी मतभेद भुलाकर एक मंच पर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही कैराना में पत्रकारों की बैठक आयोजित कर तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

बैठक में मौजूद रहे

जिला उपाध्यक्ष महबूब अली, जिला महामंत्री रणवीर सैनी व अनुज सैनी, जिला मंत्री सुधीर चौधरी व महराब चौधरी, पत्रकार सन्नी गर्ग, आशीष सैनी, अंकित जैन, नवीन जैन, राकेश गुप्ता, आदेश शर्मा, कन्हैया सैनी, सोनू शर्मा, पंकज सैनी, नीरज जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text