छिंदवाड़ा ओलम्पिक स्टेडियम में होगा समापन समारोह
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। जिला बैडमिंटन संघ, रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा प्राइड एवं अभिषेक पाटनी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के संयुक्त तत्वावधान में चल रही जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल आज मंगलवार शाम 5 बजे से ओलम्पिक स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबलों के पश्चात पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर
रोमांचक फाइनल मुकाबले आज
सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मूंग व मूंगफली का खरीद केन्द्र शुरू, कटे 1800 से अधिक टोकन
- पुरुष एकल सीनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला रुद्र सोनी और कुशाग्र पटेल के बीच होगा।
- मिश्रित युगल वर्ग में जानवी–अनुज की जोड़ी का सामना अक्षत–समीक्षा की जोड़ी से होगा।
- सीनियर डबल्स फाइनल में अतिकेश मेहता एवं आदित्य लुहाड़िया की जोड़ी का मुकाबला अश्वंत मार्को और कुशाग्र पटेल की जोड़ी से होगा।
- महिला एकल फाइनल में समीक्षा कड़ू और लक्ष्मी मार्को के बीच खिताबी टक्कर होगी।
इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं
खिलाड़ियों का बढ़ा उत्साह
प्रतियोगिता के दौरान सोमवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु अनेक खेलप्रेमी एवं गणमान्य उपस्थित रहे। इनमें स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, बैडमिंटन संघ सचिव जावेद खान, मंच कमिश्नर राकेश चौरसिया, तरुण विश्वकर्मा, अरविंद गिरहटकर, दीपेंद्र सिंह शक्रवार, संजय सिसोदिया, अशफ़ाक खान, अतिकेश मेहता, महिमा यादव, वैभव बड़ीवा एवं जगदीश देशमुख प्रमुख रूप से शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार
समापन समारोह की तैयारियां
फाइनल मुकाबलों के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर जिले के अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और बैडमिंटन प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

