Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Ratanpur news; मिडिल स्कूल बिरगहनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

बिरगहनी/रतनपुर। शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बिरगहनी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, ग्रामवासियों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मिलकर हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

प्रभात फेरी और ध्वजारोहण

प्रातःकाल गांव में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” और देशभक्ति के नारे लगाते हुए देशभक्ति गीत गाए। ग्रामवासियों ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद ग्राम पंचायत की सरपंच चंद्रानी कँवर और शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और इतिहास वाचन

ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता, संस्कृत श्लोक और अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
शाला के प्रधान पाठक दिनेश कुमार पांडे ने शासन द्वारा तैयार गांव के इतिहास का वाचन किया। बच्चों ने भी इतिहास लेखन का वाचन कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

पंचायत की सराहना और धन्यवाद

सरपंच चंद्रानी कँवर ने प्रधान पाठक दिनेश पांडे को साधुवाद दिया। पांडे जी ने पंचायत द्वारा विद्यालय परिसर में हैंडपंप में मोटर पंप, पानी की टंकी और रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर विद्यालय में पेयजल सुविधा मिलना बच्चों और विद्यालय दोनों के लिए बहुत उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच चंद्रानी कँवर, अध्यक्ष प्रकाशदास मानिकपुरी, पंचगण, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इसे भी पढ़ें : पतंजलि की डिजिटल कृषि पर रिसर्च: किसानों के लिए फायदेमंद, उत्पादन में इजाफा

सफल संचालन

कार्यक्रम का संचालन स्वयं दिनेश पांडे ने किया, जबकि ओम प्रकाश जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश जायसवाल, देव कुमार लश्कर, प्रेम शिला जायसवाल (प्रधान पाठिका, प्राथमिक शाला), राज सर, प्रमिला लश्कर, दीपक कहार, संतोष ठाकुर, प्रकाश चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text