अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): कामां को कामवन बनाने के लिए अपना घर सेवा समिति कामवन द्वारा दिया जाएगा ज्ञापन
अकलतरा/छत्तीसगढ़। चांपा जिला पंचायत चुनाव के बाद सभापति के स्थाई समिति चुनाव संपन्न हुआ। भाजपा समर्थित सदस्यो के बहुमत के कारण कांग्रेस सदस्यो ने किनारा कर लिया, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से रिकार्ड मतों से विजई प्रत्यासी उर्मिला रविंद्र यादव को पशुधन विकास समित का सभापति बनाया गया है, सभापति बनने के पश्चात उर्मिला रविंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र में गौपालन विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे ईमानदारी से निर्वाहन करूंगी प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के लिए प्रतिबद्ध हैं क्षेत्र में पानी बिजली सड़क जैसे सभी मूल भूत सुविधाओ का भी सतत विकास होगा।

