Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में यूनाइटेड के डॉक्टर्स की टीम ने भी दी अपनी सेवाएं

अतुल्य भारत चेतना
डॉ मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। माननीय सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष्य में 100 दिन स्वास्थ्य शिविर का बृहद रूप से ऐतिहासिक समापन एक विशाल कैंप के माध्यम से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम अपने आप में ही एक अद्भुत कार्यक्रम था जो लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्रतिदिन आयोजित कर अपनों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के मंशा से सांसद जी द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई जो प्रतिदिन नित् नए आयामो को छुआ।

विशाल मैगा कैंप में छिंदवाड़ा जिले के समस्त निजी अस्पतालों एवम सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने अपनी सेवाए दी साथ ही यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया के डॉक्टर्स ने सेवा दी जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान, प्रदेश सचिव डॉ. नरेंद्र सोनी, जिला अध्यक्ष डॉ.मीरा पराड़कर, जिला उपाध्यक्ष डॉ. सविता चौरे, डॉ. विशाल चोरिया सहित यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स डॉक्टर्स एवम टीम ने अपनी सेवाए दी सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा 100 दिन कैंपों में अपनी निःस्वार्थ सेवा देने वाले चिकित्सक को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीमद भगवद्गीता देकर सम्मान किया गया रोटरी क्लब के सौजन्य से सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा सभी का सम्मान किया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text