Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

श्री योग वेदांत सेवा समिति, चाँद के तत्वावधान में आयोजित हुआ साधक सम्मेलन

साध्वी नीलू बहन का सत्संग, तुलसी पूजन व माला पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न

अतुल्य भारत चेतना
डॉ मीरा पराड़कर

चाँद/छिंदवाड़ा। पूज्य गुरुदेव की करुणामयी कृपा और आशीर्वाद से रविवार दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को छिन्दवाड़ा जिले के चाँद में पहली बार श्री योग वेदांत सेवा समिति, चाँद के तत्वावधान में तहसील स्तरीय साधक सम्मेलन के निमित साध्वी नीलू बहन का सत्संग, तुलसी पूजन कार्यक्रम व माला पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे चाँद व आसपास के गांवों के अलावा , खमरा, पिपरिया, छिन्दवाड़ा, बिछुआ, गोंदरा, गुमतरा पाथरी, चौरई आदि जगहों से आये हुये सैकड़ो साधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर छिन्दवाड़ा महिला समिति की बहने भी कार्यक्रम में पहुँची। उन्होंने समिति की और से साध्वी नीलू बहन का पुष्पाहार से स्वागत किया।
सत्संग में साधको ने ऋषि प्रसाद सेवा का महासंकल्प भी लिया और साथ ही 2025 में प्रयागराज में होंने वाले महाकुंभ के लिये भी साधकों द्वारा सुप्रचार विशेषांक बंटवाने के लिये भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत मे ऋषि प्रसाद की उत्तम सेवा करने वाले सौभाग्यशाली पुण्यात्मा सेवादारों को पूज्य गुरुदेव का श्री चित्र व पूज्य गुरुदेव द्वारा स्पर्शित रुद्राक्ष माला प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

चाँद के इतिहास में पहली बार हुए इस भव्य कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति चाँद के सभी साधक भाई -बहनों का का बहुत बढ़िया सहयोग मिला। छिंदवाड़ा से योग वेदांत महिला समिति मे पधारी साध्वी नीलू बहन का फूल गुलदस्ते हार पहना कर स्वागत किया समिति महिला समिति अध्यक्ष डॉ मीरा पराड़कर, करुणेश पाल, छाया सूर्यवंशी, मीणा मेश्राम, योगिता पराड़कर, कौशल्या कुशवाह महिला समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी साधक भाई-बहनों के प्रति समिति की ओर से आभार व्यापित किया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text