Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

29 दिसम्बर को होगा अवार्ड शो एवं लकी ड्रॉ का दूसरा चरण

सेलिब्रिटी गेस्ट आयरन लेडी नित्या सिंह एवं चेतना दूबे का होगा आगमन

अतुल्य भारत चेतना
ओम प्रकाश होतवानी

जबलपुर। नगर की अग्रिणी समाज सेवी संस्था डिस्काउंट इंडिया का दूसरा लकी ड्रॉ एवं अवार्ड शो का आयोजन नर्मदा टीवीएस में आयोजित किया जायेगा, प्रोग्राम में दिसम्बर माह के लकी ग्राहक का चयन ड्रॉ द्वार किया जाएगा एवं विजेता को लास्ट मंथ की तरह फ्रिज, टीवी, मोबाइल फोन, मिक्सर, एवं इंडक्शन उपहार में दिया जाएगा ,जिस का निर्धारण आयरन लेडी नित्या सिंह एवं चेतना दुबे द्वारा ड्रॉ निकाल कर किया जाएगा। आयोजकों ने बताया की उनकी संस्था नारी सम्मान एवं वूमेन एंपावरमेंट को लेकर काफी सजग है और विगत कई वर्षों से इस छेत्र में काम कर रही है, उन्होंने विभिन्न इवेंट के माध्यम से महिलाओं, स्टूडेंट एवं कलाकारों के लिए बहुत कार्य किए है जैसे स्टूडेंट टीचर अवार्ड शो, मेकअप सेमिनार, मॉडलिंग कंटेस्ट, स्टूडेंट टैलेंट हंट, डांस कंपटीशन, महिला सम्मान समारोह, जिस में उन्होंने ढेरों उपहार एवं अवार्ड दिए है।

इस नव वर्ष उन्होंने सोचा है कि उनकी संस्था महिलाओं को स्वाबलंबी बनने हेतु 1 लाख का व्यापारिक डोनेशन दिया जाए जिस से उनका स्थाई लाभ हो सके, यह डोनेशन केवल उनको व्यापार करने के लिए दिया जाएगा, जिस से उनको लागतार इनकम का सोर्स मिल सके, इस कार्य में उनका सहयोग नगर के अधिकांश व्यापारियों द्वारा किया जाता रहा है और करते रहेंगे ऐसा उनका मानना है, महिलाओं को डोनेशन उनकी काबिलियत के आधार पर दिया जाएगा जिसका निर्धारण ज्यूरी मेंबरों द्वारा किया जाएगा आयोजकों ने समस्त नगर वाशियो से इस योजना में जुड़ने का अनुरोध किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text