Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सुशासन सप्ताह का हुआ शुभारंभ, जिले में चलाया जा रहा है प्रशासन गाँव की ओर अभियान

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। देशभर में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान चलाया जाएगा। जिले में भी गुरुवार 19 दिसंबर से इस अभियान का शुभारंभ हुआ है। सुशासन सप्ताह के तहत स्थानीय अमले द्वारा लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सर्व दल द्वारा घर-घर जाकर लोगों को शिविर की जानकारी और योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस डोर टू डोर संपर्क के जरिए लोगों की समस्याएं सामने आ रही हैं और शिविर में लोग अपने आवेदन लेकर पहुँच रहे हैं।
सुशासन सप्ताह के तहत चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान का मूल उद्देश्य लोगों तक आवश्यक सेवाओं की पहुँच और उनकी समस्याओं का निराकरण करना है, ताकि गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text