फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलेशन एक्ट लागू कराने की मांग
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
इसे भी पढ़ें (Read Also): एज एजुकेशंस द्वारा “India’s Best 100 Institute Award Show 2025” का भव्य आयोजन लखनऊ में संपन्न
बहराइच। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मसिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम दफ्तर पहुँचे, वहां डीएम साहिबा के न होने पर वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र दिया। मण्डल अध्यक्ष सरफराज अहमद जिलाध्यक्ष परमेश वर्मा के नेतृत्व मे दर्जनों की संख्या मे फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
सभी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन सौपा और प्रदेश मे फार्मेसी प्रेक्टिस रेगुलशन एक्ट 2015 लागू कराने की मांग की उन्होंने बताया की अन्य चार राज्यों मे यह एक्ट लागू हो चुका है उत्तर प्रदेश मे फार्मासिस्टों के भविष्य के लिए एक्ट लागू होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों मे मण्डल महासचिव नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष परमेश् वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष अस्मित रस्तोगी, शनि श्रीवास्तव, अशोक कुमार वर्मा, शुभाष श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, बृजेन्द्र, रामबहादुर, राम सिंह आदि रहे।

