Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

परिषदीय विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति रही मनमोहन

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

सिसवा बाजार। परिषदीय विद्यालय शेषपुर मे मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया।बीईओ ने अपने उदबोधन मे कहा कि इन आयोजनों से बच्चो का चौमुखी विकास होता है। तदुपरान्त विद्यालय के छात्रा पार्वती एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना, अंशिका, तनु व आरुषि ने स्वागत गीत, अंकुश व संजना ग्रुप ने गणेश वंदना के बाद सृष्टि मिश्रा व अन्य शिक्षा गीत,आल इज वेल अंकुश इसके अलावा निपुण भारत,स्वच्छता व हास्य पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार जायसवाल ने किया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यवान दुबे, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राजेश्वर साहनी, शिक्षक गिरधारी शर्मा, अजीत यादव, कुलदीप सिंह,प्रकाश कुमार, बृजभूषण पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, उषा, अर्पिता व संगीता सहित सहित अन्य अभिभावक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text