अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। मंगलवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम सुरवाही के जंगल में अलग-अलग स्थानों से बोरियों में भरा हुआ लगभग 690 किलो लाहन एवं लगभग 45 लीटर शराब जप्त कर 03 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; ग्रामीण महिलाओं को नशे से दूर रहने और पॉक्सो एक्ट की दी गई जानकारी
वहीं सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 75,750 रूपये बताया जा रहा है। इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल मनोज अंजलेकर, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी, आरिफ खान उपस्थित रहे।

