Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कोरबा पुलिस के द्वारा ओवरस्पीड गाड़ियों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

इस वर्ष नवंबर तक कुल 563 वाहनों पर की गई ओवरस्पीड की कार्यवाही

कुल 6 लाख का समन शुल्क किया गया वसूल

वर्ष 2023 में की गई कुल कार्यवाही से इस वर्ष 354% की वृद्धि हुई है

अतुल्य भारत चेतना
अज़हर खान

कोरबा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग किया गया। इसी कड़ी में थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात के द्वारा ओवरस्पीड गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही किया गया है, जिस पर कोरबा और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही और इस वर्ष नवंबर माह तक कुल 563 ओवर स्पीड गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही की गई और कुल 6 लाख 13 हज़ार 6 सौ समन शुल्क जमा कराया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में ओवर स्पीड वाहन पर कुल कार्यवाही 124 थी और इस वर्ष नवंबर माह तक 563 कार्यवाही कर ली गई है, जो क़रीबन 354% प्रतिशत की वृद्धि है। इसी प्रकार इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा जुलाई माह से नवंबर तक कुल 243 वाहनों पर कार्यवाही की गई है।

कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक-चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं बाजार में जाकर पैट्रोलिंग किया गया। गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन चलने वाले पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया। लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान को चलाया गया। अभियान के तहत वाहनों को चेक किया गया और उन्हें समझाया गया कि ओवर स्पीड वाहन ना चलाएं, ना ही शराब पीकर वाहन चलाए और ना ही अपने करीबियों को नशे की हालत में वाहन चलाने दे और मालवाहक वाहन में माल के अलावा किसी अन्य चीज का परिवहन ना करें। उनको समझाया गया एवं हिदायत भी दिया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text