प्रस्तावित भूमि का बेजाकब्जा हटाने राजस्व अधिकारी भी नहीं कर रहे कोई पहल
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
इसे भी पढ़ें (Read Also): अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति का जिन्न बाहर
रतनपुर/बिलासपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर का सबसे बड़ा मोहल्ला करैहापारा हाईस्कूल के नये भवन के लिए कई वर्षों से तरस रहा है। यहाँ हाईस्कूल विगत 10-12 वर्षों से मीडिल स्कूल के भवन में संचालित है। मीडिल स्कूल का यह भवन एवं प्रांगण दो स्कूल क्या मीडिल स्कूल के लिए ही पर्याप्त नहीं है फिर भी जैसे तैसे दो पालियों में दोनों स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। कुछ माह पूर्व यहाँ नये हाईस्कूल भवन हेतु शासन ने राशि स्वीकृत की है जो पीडब्ल्यूडी के पास जमा है। हाई स्कूल के नये भवन निर्माण हेतू प्रस्तावित 7 एकड़ भूमि पर मोहल्ले के दो चार लोगो ने बेजाकब्जा कर रखा है, जिसे हटाकर काम शुरू करना है मगर इसके लिए न जनप्रतिनिधि ध्यान दें रहे हैं न मोहल्लावासी और न ही राजस्व विभाग के अधिकारी। ऐसे में यहाँ नये हाईस्कूल भवन निर्माण का भविष्य अधर में लटकते दिखाई दे रहा है। इस ओर मोहल्ले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही मोहल्ले वासियों एवं प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है अन्यथा राशि स्वीकृत होने के बाद भी मोहल्ले में नये हाईस्कूल भवन निर्माण का सपना सपना ही रह जायेगा और 10 हजार जनसंख्या वाले इस मोहल्ले एवं आसपास के मोहल्ले के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

