अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में मतदाता जागरूकता से संबंधी व्याख्यान माला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस किया गया। जिसके अंतर्गत प्रति दिवस ईएलसी क्लब द्वारा निरन्तर विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। सोमवार 25 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में मानव श्रृंखला एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): थाना रिसिया को मिला नया प्रशासनिक भवन

साथ ही प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ. संगीता मेश्राम द्वारा इस प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुमन बरवा, डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे, डॉ. देवराज चौरे व अन्य स्टॉफ के साथ ही विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

