Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

चोरी की घटनाओं के राजफाश को लेकर कोतवाली में भाकियू का धरना-प्रदर्शन

झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक धरने पर डटे रहे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ता

दस दिनों के अंदर चोरी की वारदातों के खुलासे के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने समाप्त किया धरना

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। गाँव झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर भाकियू का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रैक्टर-ट्रालियों व गाड़ियों में सवार होकर कोतवाली में पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। बाद में सीओ व एसडीएम के दस दिनों के अंदर चोरी की घटनाओं के खुलासे के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर किया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं गाड़ियों में सवार होकर कैराना कोतवाली पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में दरा बिछाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ता विगत दिनों गांव झाड़खेड़ी व पंजीठ में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे की माँग कर रहे थे।

कोतवाली में भाकियू कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने। बाद में करीब दो बजे एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव व सीओ सिटी अमरदीप मौर्य धरनारत भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचे तथा उनसे वार्ता की। एसडीएम व सीओ ने दस दिनों की मोहलत मांगते हुए चोरी की घटनाओं के खुलासे का आश्वासन दिया, जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान आशीष चौधरी, नवाब अली, गय्यूर हसन, मेहरदीन, ब्रहमपाल, पुष्कर सैनी, अनुज पंवार, नौशाद, शेरसिंह, हामिद अली, इनाम, मुनव्वर आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने बताया कि चोरी की घटनाओं के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। विभिन्न बिंदुओं पर जाँच जारी है। शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का राजफाश कर दिया जाएगा।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text