Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से 50 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रूपईडीहा/बहराइच। रूपईडीहा पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त गस्त में 50 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एस एस बी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट राज रंजन ने बताया कि विश्वशनीय सूत्रों एवं सतत पर्यवेक्षण एवं दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (प्रचालन) के निर्देशन में सीमा चौकी रूपईडीहा के कार्मिको तथा उ.प्र. पुलिस रूपईडीहा के साथ एक संयुक्त गश्त निकाली गयी। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक युवक भारत से नेपाल की तरफ जाता दिखा। तभी अचानक युवक ने गस्ती दल को देखकर पीछे मुरकर भागने लगा, गस्ती दल द्वारा भागते हुए व्यक्ति का पीछा कर करीब 20 से 30 कदम पर जाकर घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रौनक सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी उम्र-19 वर्ष निवासी गाँव मिहिपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया। पकड़े गए व्यक्ति रौनक सोनी की जामा तलाशी सहायक कमांडेंट राज कुमार के सामने लेने पर उसके पहने जींसपैंट की बायीं जेब में काली पन्नी में लिपटा सफेद पन्नी में रखा 50 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान रौनक ने बताया कि उसे बहराइच में अज्ञात भारतीय व्यक्ति से स्मैक मिली थी तथा उसे किसी अन्य नेपाली अज्ञात व्यक्ति को देना था। बरामद 50 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।जिसे कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय बहराइच के लिए भेज दिया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text