अतुल्य भारत चेतना
शैलेष सेन
खुरई। कल सोमावर को नगर पालिका परिषद खुरई की अध्यक्षा महोदया नन्हीं बाई ने सहायक यंत्री अविनाश रावत के साथ नगर के श्यमाप्रासद मुखर्जी वार्ड में राहतगढ़ रोड स्थित चौधरी फेक्ट्री के पीछे एवं पठारी रोड स्थित गलियों का साथ ही कबीर वार्ड की गलियों मार्गों का औचक निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया


वहाँ के स्थानीय नागरिकों से नालियों की सफाई व्यवस्था, कचरा गाड़ी, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आदि की जानकारी लेते हुए नागरिकों की समस्याओं को सुना मौके पर उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश विश्वकर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आदेशित किया ।

