अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता
शिवपुरी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 24 अक्टूबर को मुखविर सूचना पर से ग्राम अकाझिरी में केशव की होटल के पास से आरोपीगण 1. ‘ जगन्नाथ पुत्र बालकिशन लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अकाझिरी, 2. पिंकी पुत्र हुकमी जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम अकाझिरी, 3. विष्णु पुत्र भबूत सिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, 4. नेपाल पुत्र हुकुम सिंह राजावत उम्र 60 साल निवासी ग्राम अकाझिरी, 5. कल्ला उर्फ हरदेश पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 22 साल निवासी ग्राम अकाझिरी, 6. ब्रजेन्द्र पुत्र हरविलाश धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम धंदेश के रूपये पैसों से व ताश पत्तों से जुआ खेलते पाये गये जुआ के फड से नगदी कुल 8750 रूपये व एक ताश की गड्डी 52 पत्तों की जप्त की गई एवं उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना रन्नौद पर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सराहयनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 524 गौरीश ओझा, आर. 886 सिद्धनाथ, आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): एक ही बरसात में ढहने लगा अर्जुन सहायक परियोजना का पुल

