Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कलेक्टर ने की नहरों की दुरूस्तीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को नहरों के दुरूस्तीकरण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पाँच नवम्बर से नहरों में पानी छोड़ने का कार्य शुरू होगा। अतः नहरों से संबंधित सभी प्रकार के मरम्मत कार्य तय सीमा के पहले पूरा हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने बेतवा के सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यों को संपादित करने वाले विभागों के द्वारा नहरों की संरचनाओं को प्रभावित करने वाले विभाग व उनकी ऐजन्सियों को सख्त निर्देश दिए है कि नहरे की संरचना पूर्वानुसार ठीक हो का विशेष ध्यान रखा जाए।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन मंत्री रमेश चौहान ने बताया कि हलाली डेम से संलग्न नहरों को सड़क निर्माण विभागों के द्वारा संरचनाओं को प्रभावित किया गया है। इस कारण से नहरों में पानी छोडने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने स्थल वार नहर की संरचना को इस विभाग के द्वारा कार्यों के संपादन दौरान प्रभावित किया गया है कि जानकारी प्रस्तुत की गई। अनेक स्थलों पर नहर को पाटकर इस पार से उस पार डम्परो के आने जाने का मार्ग बना दिया गया था।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने एनएचआई के द्वारा नहरो की संरचनाओ को प्रभावित करने के संबंध में तमाम जानकारियां प्राप्ति के उपरांत निर्माण ऐजेंसी के द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमतियां प्राप्त की गई और ना ही जानकारियां दी गई कि फलस्वरूप ऐजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। बैठक में निर्माण कार्यों को संपादित करने वाले विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text