Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव विशेष यादव के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
अवनीश यादव

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएपी खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी, सरकारी सोसायटीयो पर खाद नहीं मिल रही है सरकारी विभागों में घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है।
उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा महोदय शिकोहाबाद फिरोजाबाद को विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव, डा देवकांत यादव युवा राष्ट्रीय महासचिव,के नेतृत्व में जन समस्याओं का तत्काल समाधान कराने के संबंध में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ज्ञापन पत्र । मासिक बैठक में किसानों ने तय किया गया कि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काफी लंबे समय से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के स्तर पर किसान मजदूर की समस्याओं का समाधान नहीं किया।,खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों, एक तरफ सरकारी सोसाइटियों पर खाद आम आदमी को नहीं मिल रही है और वहीं कुछ ताकतवर लोगों को रात के अंधेरे में खाद उपलब्ध कराई जा रही है जबकि किसान एक एक बोरी खाद लेने के लिए दर-दर भटक रहा है। वहीं पर दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर के व्यापारियों एवं कंपनी के कर्मचारियों की मिली भगत से ब्लैक के नाम पर किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है वही उत्तर प्रदेश के मंडियों में किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है और कृषि उत्पादन मंडी समित में नगद भुगतान के नाम पर एक से पांच प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है एवं 01 किलो प्रति कुंतल माल में अलग से कटौती हो रही है और रेट एवं कांटों में सेटिंग करके अलग से लूट की जा रही है। इससे यह प्रतीत होता है की भ्रष्ट निकृष्ट दुष्ट कर्मचारियों अधिकारियों को शासन प्रशासन का खुलेआम समर्थन मिला हुआ है। जिसका कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुरजोर विरोध करेंगे ,आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से किसानों के खेतों के लिए सरकारी स्तर से उपयुक्त बाडृबंदी की व्यवस्था की जाय तथा इसका स्थाई समाधान निकाला जाए ,स्मार्ट मीटर किसान, मजदूर गरीबों के लिए हितकारी नहीं है इसे तत्काल रोका जाए ।

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम शिकोहाबाद डिपो एवं विधुत विभाग, में भ्रष्टाचार, गुंडा गर्दी, भ्रष्ट कार्मचारीयो पर तत्काल कार्यवाही,पांच से लेकर दस वर्ष तक एक ही जगह पर तैनात है उन्हें तत्काल हटाया जाय।उन सभी कार्मचारीयों के विरुद्ध विभागीय जांच की जाय,समंप्ति की भी जांच की जाय।। वार्ड मे बिजली के खम्बे तो लग गए है पर तार आज तक नहीं खींचे । वार्ड न 2, कई महत्वपूर्ण चौराहे या जगहों पर लाइट की कोई सुविधा नहीं ,सभी वार्डों मे कई जगहों पर आज भी जलभराव की समस्या है जिसको मेंबर द्वारा खाली कराना भी उचित नहीं समझा जा रहा है प्रकाश,जल भराव, नालों की सफाई नहीं हो रही,केवल दिखावा किया जाता है। सफाई नहीं हो रही। सरकार का स्वक्षता मिशन फेल दिखाई देता है। ग्राम लभोया विकास खंड शिकोहाबाद में शीलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व उदयवीर सिंह को खेत पर कार्य करते समय आभारा जानवर सांड और गाय ने सिंगों पर उठा कर,पटक पटक मारा है काफी इलाज के बाद कुछ होश आया है सरकार से मांग है उन्हें मुआवजा दिया जाए दो लाख रुपए।।नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स गुंडई के बल से वसूला जाता है,जबकि सरकार के द्वारा उस पर रोक दिया गया है 2025 तक हाउस टैक्स नहीं बसूला जाय,अगर नगर पालिका परिषद ने गुंडा गर्दी की तो आंदोलन किया जाएगा। सफाई,जल, विधुत, प्रकाश,की व्यवस्था की जायें। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि किसानों की लम्बित समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का कष्ट करें। अन्यथा किसान, नौजवान, मजदूर, गरीब, बेरोजगार, आंदोलन करने को बाध्य होगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।।
विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव ,डा देवकांत यादव
युवा राष्ट्रीय महासचिव,धर्मेंद्र यादव नेता जी जिला महासचिव, रुपेन्द्र सिकरवार संगठन मंत्री,शुभम यादव युवा जिलाध्यक्ष,डा जूल्फकार अली जिला उपाध्यक्ष, अश्विनी कुमार जिला उपाध्यक्ष, मोहित कुमार जिला सचिव, कुलदीप सिंह जिला प्रमुख महासचिव, उमेश यादव, विजेन्द्र सिंह यादव नेता जी,डा संजय कुमार, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, गुरुदीप बघेल, तहसील उपाध्यक्ष, सुमित यादव, हरदयाल सिंह यादव, प्रेमपाल, कपिल, लुकमान सिंह, सोहिव अख्तर, सूरज कुमार, संगठन के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान मजदूर नौजवान आदि मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text