Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जावरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े आठ करोड़ के तीन सड़क मार्गो की सौगात मिली

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे द्वारा क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के निरंतर प्रयासों की सफलता

संवाददाता मोहम्मद
शरीफ कुरैशी

जावरा,रतलाम। विकास के पथ पर अग्रसर जावरा विधानसभा क्षेत्र को लगभग साढ़े 8 करोड़ रु की तीन सड़क मार्गो की सौगात मिली हैं। कुछ महीनों पूर्व ही क्षेत्र को लगभग 15 करोड़ रु की पाँच सड़क मार्गों की सौगात मिली थी। विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही हैं। विधायक डॉ. पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क मार्गो के प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से मिलकर प्राथमिकता बताई, जिसके फलस्वरूप इन प्रस्तावों को स्वीकृति भी मिल गई। उल्लेखनीय है कि डॉ.पाण्डेय के प्रस्तावों पर राज्य शासन ने लगभग 15 करोड़ रु की राशि से जावरा-कालूखेडा मार्ग से रोग्यादेवी मगरा पर्यटन स्थल पहुच मार्ग, सेमलखेडी से पिंगराला पहुच मार्ग, कुशलगढ़ से आकतवासा पहुँच मार्ग, सुजापुर-भाटखेडी-तालिदाना मार्ग एवं मन्याखेडी से गोंदीधर्मसी पहुँच मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी, जिनमें से अधिकांश का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका हैं। विधायक डॉ. पाण्डेय ने जावरा नगर एव ग्रामीण क्षेत्र के आगामी समय मे विस्तारित होने को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सड़क मार्गो के प्रस्ताव बनाये थे, जिनमें कुल लगभग 7.40 किमी लम्बाई के जावरा चौपाटी से व्हाया हरियाखेड़ा से जावरा बायपास पहुच मार्ग निर्माण,भाटखेड़ी से आक्यादेह पहुच मार्ग निर्माण एवं ताराखेड़ी से नगरी पहुच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिल गई हैं। दीपपर्व के पूर्व जावरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text