Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

टी-शर्ट और लोवर पाकर धनुहार पारा के बच्चों के खिले चेहरे

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

कुकदा/सीपत/बिलासपुर। शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के साथ – साथ महिला स्वालंबन हेतु प्रतिबद्ध सामाजिक संस्था “सेवा एक नई पहल” हर तीज त्यौहार को आदिवासी बाहुल्य वाले वनाच्छादित क्षेत्रों अथवा वंचित वर्गों के बीच जाकर मनाती है | इसी तारतम्य में संस्था द्वारा बिलासपुर सीपत बलौदा मार्ग से 10 किलोमीटर अंदर स्थित ग्राम धनुहार पारा कुकदा को चुना | ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस सादगी पूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी, श्रीमती रेखा आहूजा के साथ – साथ आमंत्रित अतिथियों NTPC परिवहन संघ के कोषाध्यक्ष रामावतार साहू तथा सीपत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता वैभव तंबोली जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | संस्था के मार्ग दर्शक महेंद्र माखीजा , सक्रिय साथी संदीप अहिरवार व महिला शक्ति की ओर से रजनी मलघानी ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच शहर के संवेदन शील नागरिक बंधुओ यथा इंदर गुरबानी , नवीन पंजवानी , सोनू पाहुजा , सुनील तोलानी , माधव स्टोर्स व विलासपुर मनिहारी व स्टेशनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चिमनानी द्वारा प्रदत्त चरण लोवर, टी शर्ट, चरण पादुकाएं , स्कूल बैग ,
कॉपी पेन , खिलौने , खेल सामग्री , केरम, कपड़े , केक बिस्किट आदि का वितरण कर सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने को प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। इसके पूर्व भी सेवा एक नई पहल द्वारा विद्यालय के बच्चों को जूते मोजे, ठंड के दिनों में स्वेटर,चरण पादुका और ग्रामीणों को कम्बल, कपड़े वितरित किया जा चुका है | टी शर्ट, लोवर और स्कूली बेग पाकर बच्चों के चेहरे में खुशी और उनकी निश्चल मुस्कान झलक रही थी | सेवा एक नई पहल की टीम और स्कूल के बच्चों के बीच अनूठा लगाव हो गया है | कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक चरण दास महंत, प्रधान पाठक बसंत जायसवाल, शिक्षिका श्रीमती चंद्रिका मिरी, सहयोगी पूर्णिमा सूर्यवंशी, प्रीतिका सूर्यवंशी उपस्थित रहे | सेवा एक नई पहल की संयोजिका श्रीमती रेखा आहूजा, संयोजक सतराम जेठमलानी और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधान पाठक बसंत जायसवाल ने कहा, कि संस्था द्वारा किया जा रहा नेक कार्य सराहनीय एवं वंदनीय है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text