अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय तीन अभियुक्त को रंगे हाथ आला नकब सहित गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व में उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा द्वारा पुलिस बल के कर्मचारीगण के द्वारा बृहस्पतिवार की रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर बाबागंज रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तगण साजन पुत्र मो0 याकूब उम्र करीब 28 वर्ष, हलीम पुत्र सलीम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी लहरपुरवा दा0 सहजना थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच व अख्तर अली कुरैशी पुत्र गुलाम वारिश कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न0 दो घरवारी टोला धम्बौजी जिला बांके राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया गया ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नारायणपुर पुलिस ने कुतुल के भीतर मन्दोडा में खोली नवीन कैम्प
तलाशी से अभियुक्त साजन उपरोक्त के पास से एक अदद छुरा तथा अभियुक्त हलीम उपरोक्त के पास से एक अदद टार्च तथा अभियुक्त अख्तर अली उपरोक्त के पास से एक अदद लोहे की राड बरामद हुआ है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रुपईडीहा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
subscribe our YouTube channel




