Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

दर्द को बयां कर बताई पीड़ा

जरवल ब्लाक मे पंचायत सहायको का फूटा गुस्सा फूटा सौंपा ज्ञापन

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी

बहराइच।
फसल सर्वे के आदेश से अक्रोशित पंचायत सहायकों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। पंचायत सहायकों का कहना है कि उनके जिम्मे ग्राम सचिवालय सहित गांव के कई कार्य है जिससे वह फसल सर्वे का कार्य करने में असमर्थ हैं। शुक्रवार को जरवल के दर्जनों पंचायत सहायकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी को सम्बोधित एडीओ आईएसबी राजेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। सभी पंचायत सहायकों का कहना है कि उनके पास ग्राम सचिवालय संचालित करने, जन सेवा केंद्र संचालित करने, शौचालय सर्वे व सत्यापन, जिओ टैगिंग,रिट्रोफिटिंग सर्वे पेंशन सत्यापन केवाईसी समेत अन्य पंचायत विभाग के कार्य है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अतिरिक्त भार है।

ऐसे में पंचायत सहायक अब फसल सर्वे का कार्य करने में असमर्थ है। इस दौरान किरन, रेनू ,परमिला,जीनत,उजमा खातून, खुशबू ,शशि देवी,शिवानी, तरन्नुम फातमा,मीना,आराधना,मोहित मिश्रा, पंकज,अखंड,अजीत,जितेंद्र, डेविड, प्रदीप,अनिल,राजन,पवन समेत काफी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text