Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

के. एल. कपूर पार्क सोसायटी को दिया जगराते का निमंत्रण पत्र

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। यंगर सोशल वैल्फेयर क्लब हर साल की तरह इस साल भी 5 अक्तूबर को लाला लाल चंद धर्मशाला में मां भगवती का 7वां विशाल जगराता आयोजित कर रहा है। इस संबंध में क्लब के चेयरमैन सौरव शर्मा, अध्यक्ष अभय मित्तल, कशिश बांसल, ऋषि सूद, जतिन बांसल व चाहत मित्तल ने आज के.एल. कपूर पार्क योगा सोसायटी को जगराते का निमंत्रण कार्ड देते हुए कहा कि 4 अक्तूबर को शहर में शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर शहर को रंग-बिरंगी
रोशनी से सजाया जाएगा और 5 अक्तूबर को लाला लाल चंदधर्मशाला में महामाई का जगराता होगा। इस दौरान जगराते में माता रानी के दरबार की शोभा देखने लायक होगी सन्नी मित्तल जालंधर व तरुण गिल मोगा से महामाई का गुणगान करेंगे। इस मौके पर के. एल. कपूर योग सोसायटी के समाजसेवी डा. नवीन सूद, कमल नैन, अजय सूद गोरा, डा. सुनील पसरीचा, प्रवीण कंबोज, डा. विमल कंबोज, अशोक बांसल, राजन सिंगला रोमी, दीपक खुराना, रोहित जिंदल, संजीव मदान, राजकुमार वर्मा, रामदास सच्चर, प्रेम सिंगला व अन्य मौजूद थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text