Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

‘देवभूमि नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई मातृशक्तियाँ

देव भूमि नारी शक्ति सम्मान” से ‘अपना परिवार’ सामाजिक संगठन की 51 मातृशक्तिओं को सम्मानित किया गया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्षा ड़ा. अलकनंदा अशोक ने कहा की सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलना आपको और ज़िम्मेदार बनाता है। डाॅ. अलकनंदा का मानना है कि आज के दौर में जिस तरह से मातृशक्तियां सामने आकर समाजसेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, वह दर्शाता है कि नारी घर के साथ-साथ समाज का भी बखूबी मार्गदर्शन कर सकती हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौतम बुद्ध चिकित्सालय एवं के. के. बी.एम. सुभारती अस्पताल के चेयरमैन डाॅ. अतुल भटनागर ने देश और राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नारीशक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शक्ति,ज्ञान से लेकर धन की अधिष्ठात्री देवियाँ ही हैं और इन्ही से संसार चलता है।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार के द्वारा इन नारियों को सम्मानित कर समाज में जो संदेश दिया जा रहा है, वह पुरुष प्रधान समाज में एक मिसाल है। इतनी संख्या में लोग घर-परिवार निर्माण के साथ-साथ समाज निर्माण में भी अग्रणी हैं। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमिता प्रभाकर (स्त्री रोग एवं बांझपन की विशेषज्ञ) ने सभी मातृशक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि आज यहाँ इतनी संख्या में समाज सेवा में लगी नारीशक्तियों को पाकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट और क्राइम कंट्रोल संस्था के चेयरमैन मोहित नवानी ने सभी मातृशक्तिओं को बधाई देते हुए कहा कि जैसे हर सफल व्यक्ति के पीछे एक नारी शक्ति होती है उसी तरह आज के आयोजन के भव्यता और सफलता की पीछे भी नारी शक्ति ही है। उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इतनी संख्या में एक छत के नीचे मातृशक्तिओं का जमावड़ा बताता है कि अपना परिवार कितना ताक़तवर है। ‘अपना परिवार’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि अपना परिवार आज जिस मुक़ाम पर पहुँचा है उसके पीछे ‘अपना परिवार’ की यह मातृशक्तियां ही हैं, जिन्हें आज सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मशहूर लेखिका चकोरी खरे की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पुस्तक की लेखिका चकोरी खरे ने अपनी कविता के माध्यम से सम्मानित मातृशक्तिओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव और संदीप उनियाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ पीयूष निगम, गोपाल भटनागर ज्योति झा, संदीप जी के द्वारा गणेश वंदना से की गयी। देवभूमि नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित लोगों में सुमन सकलानी , बबीता पाल , शशि नेगी , अनीता सक्सेना , श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ,अम्बिका सेमवाल , आशा रावत , पूजा अग्रवाल ,चेतना गोयल ,संगीता बांधवा , ज्योति झा , सुमन रावत , पुष्पा नेगी ,
श्रीमती सोनी सक्सेना , प्रियंका खरे, श्रीमती रिचा जौहरी, साक्षी सक्सेना, दीपशिखा रावत सहित 51 नारीशक्तियॉ रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव , राज किशोर गोयल , विक्रम श्रीवास्तव , गरिमा दसौनि , उमा सिसोधिया , गौरव त्रिपाठी , विनीत नागपाल , अनुज शर्मा ,मयंक राजवंशी , रोहित वर्मा , राज कुमार अग्रवाल , गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text