अतुल्य भारत चेतना
नेहा सिंह
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के छोटे से गाँव खैरवाडा मे भारत गौरव रत्न से सम्मानित हुए डॉ राम कुमार आमगोरिया जी के निवास स्थान पर विघ्नहर्ता विराजमान किये गये। डॉ. रामकुमार जो की निरंतर कई वर्षों से ग्रामीण एवं सभी को निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है,

इसे भी पढ़ें (Read Also): रविन्द्र नाथ क्लब ने जीता रुपईडीहा लीग, मुख्य अतिथि रहे इशरत महमूद खान
ये वो डॉ. है जो अपनी क्लीनिक मे निशुल्क ओ पी डी देखते हैं, एवं ब्रधजनों की निशुल्क सेवा करते हैं, कहा जाता है, ब्रधजनों व ग्रामवासियों को निरंतर यह अपनी सेवा देते है, गाँव एवं शहर मे हर तरफ़ डॉ. रामकुमार के चर्चे रहते है, दूर दूर से उनके पास उपचार कराने पीड़ित व्यक्ति आते हैl

