Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन रजि: 127 द्वारा झंडा पूजन एवं मां भगवती की चौकी का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 7 सितंबर को पुरानी दाना मंडी मे करवाए जा रहे 28 वें वार्षिक जागरण के उपलक्ष्य में झंडा पूजन व मां भगवती की चौंकी का आयोजन न्यू गीता कालोनी में एसोसिएशन के प्रेम जिंदल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पुजारी द्वारा पूरे विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की रस्म संपन्न करवाई। इस दौरान समाज सेवी प्रेम जिंदल ने अपपने परिवार सहित मां भगवती के दरबार में मात्था टेकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भजन गायक महेश चोपड़ा ने गणपति आराधना से मां भगवती की आराधना करके चौंकी का आगाज किया। गायक महेश चोपड़ा ने रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे.., नच्चो गाओ भक्तों अज्ज है मैय्या दा जगराता.. आदि भेंटों का गायन करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। चौंकी के समापन पर लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रेम चिंदल, कृष्ण तायल, अमित मित्तल आनंद जैन, मोहन लाल गोयल, राकेश सितारा, गगनदीप मित्तल, रमन बब्बर, एडवोकेट अंकित तायल, अजय कथूरिया, वेद गर्ग, राकेश गोयल, दिनेश जिंदल, रमन मक्कड़, भारती बांसल, जतिन गोयल, प्रांशु गोयल, अक्षित जिंदल, प्रदीप काका, प्रवीण गोयल, कमल सिंगला, गौरव जैन, जगदीशा मित्तल, महेश गोयल, रोहित जिंदल, संजीव बब्बू, एडवोकेट जय गोयल, कपिल कपूर के अलावा एसोसिएशन के समूह सदस्य उपस्थित थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text