Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आज 09 वें दिन हड़ताल जारी

शिवशंकर जायसवाल
अतुल्य भारत चेतना

कोरबा/कटघोरा। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ कटघोरा नियमितीकरण, स्थायीकरण सीधी भर्ती पर रोक लगानें तथा कार्यभारित आकस्मिकता सेवा नियम 2023 लागू किये जानें सहित 09 सूत्रिय मांगों को लेकर दिनांक 11 अगस्त 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे है ।आज 09 दिन हड़ताल जारी है किन्तु किसी प्रकार का कोई भी पहल नही किया जा रहा है। समस्त वन मंडलों से कार्य से पृथक किये जानें संबंधी पत्र जारी किया जा रहा है। जिसके कारण आहत होकर संगठन के सक्रीय सदस्य संजू सिंग का 19.08.2024 को हृदय घात हो जानें के कारण उनका निधन हो गया है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में शोक का लहर है। रक्षाबंधन पर्व कर्मचारी संघ नहीं मनाए । वन मंत्री कार्यभारित आकस्मिकता निधी सेवा नियम लागू करने के लिए सहमत थे । किन्तु आज दिवस तक उक्त मांगें पुरा नहीं किया गया है। सरकार आज भी छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के मांगों पर निर्णय लेने के लिए सक्षम है, लेकिन निर्णय लेने के लिए वन मंत्री क्यों कतरा रहे है समझ से परे है। वन मंडलाधिकारी के द्वारा हड़ताली कर्मचारियों कों कार्य से पृथक करनें संबधि पत्र जारी किया गया है । जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सदमे में है अगर भविष्य में किसी भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को कुछ भी होता है उसकी जिम्मेदारी बन विभाग की मानी जावेगी। पिछले बार वर्ष 2022 के 34 दिनों के हड़ताल में भी 05 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का निधन हुआ था। सरकार कों गभिरता पूर्वक विचार कर तत्काल निर्णय लेना चाहिये। वन मंत्री को चाहिए कि इनकी मांगो को गंभीरता पूर्वक विचार करे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text