Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कलस्टर विद्यालयों लघु कार्य मरमत कार्य ध्वस्तीकरण अतिरिक्ष कक्षा कक्षाओं का निर्माण

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

कार्य जिसमें कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है के अन्तर्गत आदि(A,B,C,D) श्रेणी के विद्यालयों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण हेतु नामित प्रधानाचार्य संजय सोनी के साथ भौतिक विज्ञान प्रवक्ता शजाद अली खान, ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल के सहयोग से जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर के आदेशों के अनुपालन में रा0इ0का0बांगशील,बालिकाइ0का0थत्यूरड,रा0इ0का0थत्यूड, रा0उ0मा0विधालय जोगियाड़ा, कांडाजाख, चमासारी का विद्यालय में जाकर के भौतिक सत्यापन करने का मौका मिला और अपने साथियों से मुलाकात भी हुई। सभी विद्यालयों में देखकर मन में बहुत प्रशांत हुई विद्यालय में छात्र संख्या भी अच्छी है और प्रतिदिन की उपस्थिति भी ठीक है पठान पठान नियमित प्रगति पर हैं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text