Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आँगनबाड़ी केन्द्र में आशा कार्यकत्रियों गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई कार्यशाला

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा ग्राम डूॅगा स्थित चिकित्सक डॉ० संघमित्रा जसवाल एवं अस्पताली की उप नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमति प्रियंका चौधरी द्वारा सभी को संबोधित किया गया।डॉ० संघमित्रा ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए सही पोषण अत्यत आवश्यक है। बच्चे को जन्म के तुरंत बाद से छ: माह तक सिर्फ माँ का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा स्तनपान कराने वाली माँ को खानपान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिससे उचित मात्रा में दूध बन सके और साथ ही जिससे बच्चे को दूध के माध्यम से पोषण तत्व मिले, जैसे पूर्ण अनाज अंडे, सूखे मेवे और चिकन प्राटीन के अच्छे स्रोत है। प्रियंका चौधरी ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माँ को खानपान की कुछ चीजों से परहेज करना जरूरी है जैसे एल्कोहल, निकोटीन वाली चीज, चाय एवं काफी। वे अपने आहार में हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा मात्रा मे करे। उन्होंने कहा इस वर्ष का थीम है अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान समर्थन। कार्यशाला के आयोजन में अस्पताल कार्यकारी सनी कुमार एवं गणेश डोभाल का विशेष योगदान रहा।आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकता कविता के द्वारा सुभारती अस्पताल की समस्त टीम का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पर राखी देवी, उषा राणा, सुनीता पुंडीर, ममता, मीनाक्षी शर्मा एवं अन्य आगनबाड़ी कार्यकत्री भी मौजूद रही।कार्यक्रम के समापन पर सुभारती अस्पताल के प्रमुख-विपणन एवं प्रचार तथा पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ प्रशान्त कुमार भटनागर ने बताया कि विश्व स्तन पान सप्ताह के अंतर्गत देहरादून के कई क्षेत्रों में जागरुकता कार्यकन आयोजित किए गए थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text