Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नहीं मानी अधिकारियों की बात ना माना मुख्यमंत्री योगी जी का फरमान

अतुल्य भारत चेतना
एम.जमील कुरैशी

आधी अधूरी बनाई सड़क मौत को दे रही है दावत

मिहींपुरवा,बहराइच। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के बगल में मार्ग जो विकासखंड बलहा के ग्राम सिलेटनगंज को जाने वाला मार्ग है। जो बुरी तरह छतिग्रस्त है। मौत को दावत दे रहा है छतिग्रस्त मार्ग पर बड़ी-बड़ी दुर्घटना होती है पानी में गिरकर बच्चों की डूब कर मौत होती है लोगों के हाथ पैर टूट जाते हैं लोगों को काफी चोटे भी आती हैं। मार्ग नानपारा बहराइच राष्ट्रीय मार्ग से मिला हुआ है जो गुलालपुरवा, सैनमढैया नवरंगमढ़ई,सिलेटनगंज, जुड़ा,मानिकपुर,बघौली आदि ग्राम पंचायत का सीधा एकमात्र सड़क मार्ग है। जो कई वर्षों से नहीं बनाया गया। जिसकी साल भर से पत्रकारों द्वारा न्यूज़पेपर में व चैनलों पर खबरें भी बराबर प्रकाशित की जा रही है। ग्रामीणों ने सड़क बनाने को लेकर प्रदर्शन भी किया पूर्व जिला अधिकारी दिनेश चंद्र जी का रास्ता रोककर सड़क बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था उनकी तरफ से आश्वासन मिला था। जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खबर को संज्ञान लेकर जल्द सड़क बनाने के लिए कहा था तब लोक निर्माण विभाग बहराइच द्वारा सड़क निर्माण कर चालू हुआ जिसको बीच में अधूरा छोड़ दिया गया सड़क सिर्फ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के पीछे लगभग 300 मी0 6 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई वही बीच में 2 किलोमीटर तक सड़क बदहाल बत्तर मौजूदा छाती ग्रस्त पड़ी हुई है। जो बारिश में और बुरी हालत हो गई है। इस बरसात में न जाने कितनी मोटरसाइकिल खराब हो चुकी है। वही ग्राम सिलेटनगंज में 500 मी0 सीसी रोड निर्माण हुआ जो की 3 मीटर की सीसी रोड बनाकर विभाग ने अपनी खानापूर्ति की है अगल-बगल पटरी भी नहीं बनाई है जबकि अधिकारियों ने बताया था कि डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी बनाई जाएगी जिससे ग्रामीणों का राह चलना दुश्वार हो गया है अगर आमने-सामने गाड़ी आ जाए तो एक को गांव के बाहर गाड़ी ले जाना पड़ता है यह सड़क सिर्फ ग्राम सिलेटनगंज गांव के किनारे तक बनाई गई है।अगर श्रद्धालुओं को जंगली बाबा मंदिर जाना हो तो सिलेटनगंज गांव होकर चले जाते थे मगर सड़क मार्ग खराब होने के कारण 12 कि0मी0मटेरा घूम कर जाना पड़ता है। अब जिला अधिकारी महोदय को ध्यान देकर और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क मार्ग को बनवाना चाहिए।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text