Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

स्लग पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार एक की घटनास्थल पर ही मौत

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज बहराइच।कैसरगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सर्वो ढाबा के निकट सड़क के किनारे लगा एक यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में एक वैगन आर कार आ गई तथा उसमें बैठे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पेड़ गिरने से सड़क जाम भी लग गई।जिसमे सैकड़ो गाड़िया जाम मे फंसे रहे।जाम मे फंसे लोगों को बढौली से जमल्दीपुर होते हुए घूम कर बहराइच व लखनऊ के लिए रवाना होना पड़ा ।स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी व। हाइड्रा की मदद से पेड़ को हटवाने की कोशिश की। लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ की ओर से आ रही एक वैगन आर कार नेशनल हाईवे पर सर्वो ढाबा के निकट अचानक सड़क के किनारे लगे यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आ गयी जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा गाड़ी में बैठे एक युवक की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मुकेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गिरंट बाजार थाना मल्हीपुर श्रावस्ती व पकज सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम पटना घोसियारी थाना रिसिया घायल हो गये। कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला।मृतक का नाम व पता समाचार लिखे जाने तक पता नही चल सका है। इस घटना से अफरा तफरी मच गयी। सड़क के दोनों ओर नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। कैसरगंज पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया गाड़ियों को बढौली से जमल्दीपुर परमहंस डिग्री कॉलेज के निकट से बने बाईपास रास्तों से गांव के बीच से गुजरना पड़ा। जिससे कई घंटे तक जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text