Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

13 से 15 अगस्त तक संचालित होगा “हर घर तिरंगा’’ अभियान

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

जिला स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

बहराइच। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इस बार 13 से 15 अगस्त 2024 तक संचालित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान की सफलता के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि हमारा राष्ट्रध्वज ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ है इसलिए विभिन्न माध्यमों से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त कर आमजनमानस को इस अभियान का हिस्सा बनाया जाय उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाय। जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाज़ा, पुलिस चौकी थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि स्थानीय भाषा में बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स एवं अन्य उचित माध्यमों से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय।
समिति के सदस्य सचिव डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जनपद स्तर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जाय। अभियान के दौरान ली गई सेल्फी, रील्स, वीडियो, झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट हरघर तिरंगा डाट कॉम पर अपलोड करने के लिए आमजनमानस को प्रेरित किया जाय।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बहराइच उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी बृृजमोहन मातनहेलिया तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text