Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सरे बाजार भाजपा के पूर्व विधायक पुत्र पर हमला, आत्मरक्षार्थ चलाई गोली

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

कोतवाली देहात में पूर्व विधायक पुत्र ने दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

बहराइच। भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद भी दबंगों ने मारपीट करते हुए वाहन में तोड़फोड़ की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा सिविल लाइन निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय जटाशंकर सिंह के बेटे हैं।
पूर्व विधायक के बेटे देवेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि शुक्रवार शाम को 6:00 बजे वह अपने चालक के साथ त्रिमुहानी घाट होते हुए अपने घर आ रहे थे। शिव मंदिर से आगे पहुंचने पर 7 से 8 की संख्या में युवक नशे में धुत होकर किसी का जन्मदिन मना रहे थे। चालक प्रकाश पटेल ने हॉर्न बजाते हुए सड़क से हटाने के लिए कहा तो सभी मारने पीटने लगे। सहयोगी राकेश यादव के बीच बचाव करने पर उन्हें भी मारा पीटा। पूर्व विधायक के बेटे का कहना है कि चालक और सहयोगी को पिटता देख उन्होंने स्वयं युवकों को समझने का प्रयास किया। जिस पर तीन युवकों ने उन्हें भी मारने पीटने लगे वाहन और तोड़फोड़ की। इस दौरान आत्मरक्षा के लिए उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की। जिस पर सभी हटे, इसके बाद भी रूद्रेश अवस्थी, ऋषभ तिवारी, उदयान सिंह रैकवार, राज वाजपेई और रौनक ने वाहन पर पत्थर फेंके। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू कर दी गई है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text