Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सपा की मासिक बैठक में संगठन के मजबूती पर जोर

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

सपा की नीतियों से जन-जन को जोड़े कार्यकर्ता-महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 5 अगस्त को वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र की जयन्ती, 10 अगस्त को वीरांगना फूलनदेवी की जयंती मनाये जाने की रूप रेखा पर विचार किया। इसी कड़ी में समाजवादी छात्र सभा द्वारा 9 अगस्त से सदस्यता अभियान चलाये जाने, छात्र, नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर दायित्व सौंपे गये बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें। कहा कि समाजवादी पार्टी के नीति, कार्यक्रमों को जनता से जोड़ने के साथ ही दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती में जुट जाय‌।सपा की मासिक बैठक में विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्रीपति सिंह, वरिष्ठ नेता चन्द्र भूषण मिश्र, नीलू सिंह, महादेवा विधानसभाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, जमील अहमद, मो. स्वालेह, समीर चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने पार्टी की मजबूती के साथ ही समाजवादी विचारधारा से जन मानस को जोड़ने का आवाहन किया।
बैठक में हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, जावेद पिण्डारी, गीता भारती, मो. सलीम, अरविन्द सोनकर, आर.डी. गोस्वामी, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर, अजय यादव, रहमान सिद्दीकी, अखिलेश यादव, रजवंत यादव, विपिन त्रिपाठी, गुलाम गौस, दयाशंकर मिश्र, शंकर यादव, रजनीश यादव, जहीर अंसारी, पंकज निषाद, राजू सिंह, जयराज यादव, जोखूलाल, राजेन्द्र प्रसाद, गौरीशंकर, जर्सी यादव, पवन मोदनवाल, कल्लू, रामशंकर निराला, अशोक यादव, परशुराम के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text