Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

72 हजार भारतीय नकली रूपयो के एक अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
रईस


रूपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा तस्करों और जाली रूपयो के कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रही है। कई सालो से इस सीमा पर भारतीय नकली नोटों का कारोबार हो रहा है।समय समय पर जाली नोटों के कारोबारी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे भी चढ़ते रहे है।इसी क्रम में रूपईडीहा पुलिस ने गुप्तचर एजेंसियों के सूचना के आधार पर 72 हजार भारतीय नकली रूपयो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गुप्तचरों की सूचना के आधार पर मेरे द्वारा गठित पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय हमराह पुलिस बल व गुप्त एजेंसियो द्वारा भारत नेपाल सीमा के समीप आई सी पी रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र रंगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिरनपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रूपये की दो गड्डी मिली । बरामद गड्डी के नोटों को चेक किया गया तो प्रथम दृष्टया सभी नोट जाली प्रतीत हो रहे थे बरामद भारतीय जाली नोट को गहनता पूर्वक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चिन्हों को चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद की गयी सभी पांच सौ रूपये के नोट जाली मुद्रा ही हैं । गड्डी को गिनने पर एक गड्डी में 100 नोट व दूसरी गड्डी में 44 नोट कुल 144 नोट (72000 रूपये जाली) बरामद हुए, जिनका सिरियल नंबर 9KW 119163 है। पकड़े गये व्यक्ति से उसके पास से बरामद भारतीय जाली मुद्रा के बारे पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा लगभग 6 महीनों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी और व्यापार का काम करने की बात बताया । इस संबंध में थाना रूपईडीहा पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text