Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक

अतुल्य भारत चेतना
अनिल खटीक

हमीरपुर। सोमवार 29 जुलाई 2024 व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। तदोपरांत उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के नियमानुसार शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया इस मौके पर जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए बैठक में व्यापरियों द्वारा बिजली कटौती की समस्या बिजली बिलों की आसामान्य रूप से आना तथा नहर बाईपास में नाले का निर्माण,नालों की साफ सफाई, एवं राठ में डॉक्टरों की कमी तथा शहर में अतिक्रमण हटाये जाने आदि के बारे में अवगत कराया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण तथा नालों की साफ सफाई का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है तथा अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात व्यापारियों की विभिन्न समस्याओ का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निस्तारण कराये जाने के निर्देश संबंधित को दिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिकशाषी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त वाणिज्यकर, उपजिलाधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारीगण उवु उद्यमीगण उपस्थित रहें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text