Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मध्य प्रदेश। टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवशी

विदिशा। दिनांक 28 जुलाई 2024मध्यप्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता 2024 का जिला स्तरीय आयोजन एसएटीआई डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुरातत्व, सांस्कृतिक समिति के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला पंचायत सीईओ डाॅ भरसट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।प्रतियोगिता अंतर्गत सबसे पहले पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में 80 टीम के 240 प्रतिभागी एवं 80 शिक्षको ने सहभागिता की। आयोजन की विशेषता यह थी कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी मात्र दो टीम ही अनुपस्थित रही। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों की 6 टीमों का चयन मल्टीमीडिया क्विज के लिए किया गया ।
मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे के मध्य किया गया। मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज की नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति शुक्ला ने बताया कि जिला स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट एस आर एस गंजबासोदा के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पीएम श्री विद्यालय शासकीय कन्या मंडी बासौदा के विद्यार्थियों ने अर्जित किया। मध्य प्रदेश टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को तीन दिन दो रात का टूर पैकेज प्रदान किया गया है एवं उपविजेता टीम को 9 प्रतिभागियों को दो दिन एक रात का टूर पैकेज प्रदान किया गया है। प्रथम स्थान प्राप्त टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी।इस अवसर परजिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ,प्राचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती प्रतिभा बरसैया ,प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज एवं सीएम राईज बरईपुरा डॉ दीप्ति शुक्ला, प्राचार्य माधवगंज क्रमांक 1 श्रीमती इंदुमती खरे, खिलान सिंह विश्वकर्मा, प्रभारी प्राचार्य करारिया श्रीमती अलबीसिया तिर्की, श्रीमती रचना आर्य ,श्रीमती कल्पना आर्य एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text