अतुल्य भारत चेतना
अयाज खान
गाजीपुर। प्रा oविo रमवल रेवतीपुर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शपथग्रहण कार्यक्रम किया गया, जिसमें सम्मानित ग्राम वासियों सहित शिक्षक बन्धु उपस्थित हुए निर्वाचन आयोग के आवाहृन है

इसे भी पढ़ें (Read Also): माँ सिद्धिदात्री की स्तुति, मंत्र एवं नवरात्र में माँ सिद्धिदात्री की महिमा
कि लोकतत्र को मजबूत एवं सशक्त बनाने हेतु सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूरी है. स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु शतप्रतिशत 1जून को चुनाव में प्रतिभाग करें।

अपने सभी अन्य कार्यो से पहले मतदान करें.. मतदान है जरूरी ,,मतदान हेतु जिला मुख्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता सूचना केंद्र स्थापित हो गया है जिससे सभी निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहने वाले मतदाताओं को फोन द्वारा सूचना दिया जा रहा है जिसमें बेसिक शिक्षा के अध्यापक एवं अधिकारी सवर्ग लगा हुआ है द्विव्याग हेतु भी व्यवस्था है. इसी प्रकार की मूलभूत जानकारी को ग्राम वासियों से साझा किया गया।तथा उन्हें मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।

शपथग्रहण कार्यक्रम प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश, स अ कृष्ण नन्द, blo खालिद अली, स अ आशीष कुमार, शिक्षा मित्र अशोक कुमार, शीला सिंह, एवं रेखा, सुनीता देवी, गंगा जी,गोरखनाथ, आकाश गुप्ता, बेचन जी आदि उपस्थित होकर शपथग्रहण किया।
subscribe our YouTube channel

