Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

खनन रोकने गए लेखपाल पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

बहराइच। अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया। लेखपाल के गाडी की चाभी निकाल ली। घटना की सूचना पर साथी लेखपाल थाने पहुंच गए और घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी रविवार को अलीनगर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार साहू अलीनगर पहुंचें। अलीनगर पेट्रोल टंकी के पास मिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली को लेखपाल ने रोंका। चालक से मिट्टी खनन की परमिशन के कागज दिखाने को कहा। इसी बीच पीछे से खनन माफिया का एक और साथी आ गया। उसने लेखपाल के गाड़ी की चाबी निकाल ली। ट्रैक्टर ड्राइवर से गाड़ी चढाते हुए आगे बढाने को कहा। लेखपाल ने बगल हटकर अपने आप को बचाया। घटना की सूचना जरवलरोड पुलिस तथा साथी लेखपालों को दी। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार पी.पी.गिरी, लेखपाल पवन चौहान,रूपेंद्र कुमार सिंह, नीटू सिंह जरवलरोड थाने पहुंच गए। पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया है। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।खनन माफिया की तलाश शुरू कर दी है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text