
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; स्थानीय पुलिस ने 4 नेपालियों को किया गिरफ्तार
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। मिहींपुरवा नगर के बडी बाजार में हनुमान जी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रात्रि लगभग 12 बजे पर आग लग गई। कुछ लोगों ने जब दुकान से धुवा उठता देखा तो दुकान के मालिक सौरभ अग्रवाल को इसकी सूचना दी। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुँच गई, और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर मोर्चा सम्हाला कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया, सुबह छानबीन करने पर पता चला की आग गोदाम में लगे हुए बिजली बोर्ड की शार्ट सर्किट से भड़क गई थी। जिससे दुकान में आग लग गयी और आग से दूकान में रक्खे कूलर फ्रिज एसी गद्दे इत्यादि जलकर राख हो गए हैं।
