Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को आगरा उत्तर प्रदेश से दबोच लाई हरिद्वार

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत चारुल

भागवत कथा । भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के बीच में घुसकर महिलाओं को बनाती थी निशाना शातिर महिला की सहयोगी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल वादी सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से वादी की पत्नी के गले से सोने की चेन/गणेश जी का लाकेट चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 409/2024 पंजीकृत किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी कर महिला अभियुक्ता निवासी विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा को आगरा उत्तर प्रदेश से दबोचा गया। महिला अंतरराज्यीय आभूषण चोर गिरोह की सदस्य है जिनके द्वारा भागवत कथा/भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के बीच जाकर महिलाओं से दोस्ती कर उनको ही निशाना बना कर गले से सोने की चैन आदि चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। शातिर महिला की सहयोगी को पूर्व में ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text