Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मंगल भवन कुवंर विक्रम सिंह को दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्यु

अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार वर्मा

गोंडा। मनकापुर के राजघराने से आ रही दुखद खबर, कल कुंवर विक्रम सिंह का दिल का दौरा पड़ने हुई आकस्मिक मृत्यु। उनकी मंगल भवन में हुई मृत्यु। उपस्थित लोगों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से हुई है मृत्यु ।

सुबह नहीं उठने पर उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक हो चुकी थी अनहोनी।

राजघराने में शोक की लहर सुनते ही लोगो मंगल मे उनके अतिम दर्शन करने की मची होड ।

उनकी मृत्यु की खबर सुनकर प्रभात वर्मा विधायक गौरा, प्रतीक भूषण सिंह विधायक गोण्डा सदर, अजय सिंह विधायक हरैया-बस्ती व तमाम उनके चाहने वाले उपस्थित होकर उन्हे श्रद्धाजांलि अर्पित की।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text