अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार वर्मा
गोंडा। मनकापुर के राजघराने से आ रही दुखद खबर, कल कुंवर विक्रम सिंह का दिल का दौरा पड़ने हुई आकस्मिक मृत्यु। उनकी मंगल भवन में हुई मृत्यु। उपस्थित लोगों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से हुई है मृत्यु ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मध्य प्रदेश: NH-43 पर पार्सल लदी गाड़ी पलटी, बड़ा हादसा टला
सुबह नहीं उठने पर उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक हो चुकी थी अनहोनी।

राजघराने में शोक की लहर सुनते ही लोगो मंगल मे उनके अतिम दर्शन करने की मची होड ।

उनकी मृत्यु की खबर सुनकर प्रभात वर्मा विधायक गौरा, प्रतीक भूषण सिंह विधायक गोण्डा सदर, अजय सिंह विधायक हरैया-बस्ती व तमाम उनके चाहने वाले उपस्थित होकर उन्हे श्रद्धाजांलि अर्पित की।
subscribe aur YouTube channel


