अतुल्य भारत चेतना
शिव शंकर जायसवाल
कोरबा। शांति कुंज हरिद्वार से योग संस्कृति विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी सूरजपुर में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिये सुन्दरगढ़ ओड़िसा से मैनपाट होते हुए पहुंचे ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): बढ़ती ठंड की देखते हुए चरक आयुर्वैदिक सेंटर द्वारा लगाया गया विशाल कैंप
जिनकी इच्छानुसार मैनपाट के पुराने मोनेस्ट्री कैंप न 1 में आने का प्रोग्राम बना जिसके संयोजन और स्वागत के समन्वय का सौभाग्य प्राप्त हुआ, गुरुदेव की हिमालय यात्रा का पुराना संस्मरण सुनाया, माननीय भाई साहब ने भी बहुत अच्छी जानकारी दी कि जल प्रलय के बाद सबसे पहले भूमि तिब्बत की उभरी जहाँ नौका पर मनु और सतरूपा आये और उनकी संतान ही पूरी धरा पर फैली अद्भुत जानकारी जो पुराणों में भी उपलब्ध है धन्य हुए अद्भुत जानकारी पाकर, उन्होंने 50 तिब्बती विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देव संस्कृति विश्व विद्यालय में देने की बात कही और वहां का सिलेबस भी तिब्बत सेटलमेंट प्रशासन को दिया साथ ही गायत्री परिवार की ओर से कौन्तेय जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री, मूल विभाग, भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा सहयोग प्रदान करने की बात कही।
Subscribe our YouTube channel


