ज्वालापुर पुलिस, सिंचाई विभाग व PWD की संयुक्त टीम द्वारा किया कांवड़ मार्ग का भौतिक निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
हरिद्वार। आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस,

इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; रूपईडीहा में फर्नीचर दुकान में चोरी, सोलर बैटरी और 35 हजार नकद गायब
सिंचाई विभाग व PWD की संयुक्त टीम द्वारा कावड़ मेला यात्रा मार्ग रानीपुर झाल से पुल जटवाड़ा, नहर पटरी, लाल पुल, दुर्गा चौक, ऊँचा पुल, आर्य नगर चौक, शिव मूर्ति चौक, सिंह द्वार तक भौतिक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान कावड़ मेला पैदल मार्ग में पानी की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था एवं जिन स्थानों पर जल भराव की समस्या एवं क्षतिग्रस्त स्थान की मरम्मत होनी है चिन्हित किए गए।

साथ ही कमियों को जल्द पूरा करने की कार्यवाही हेतु वार्ता की गई।
subscribe our YouTube channel


