Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचतत्व ने रोपे पौधे

By News Desk Jun 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

गंजबासौदा। पंचतत्व संरक्षण समिति ने सिटी सेंटर कॉलोनी में मंदिर के समीप मधुकामनी, हरसिंगार के पौधे रोपकर पर्यावरण दिवस मनाया, इन पौधों में पानी डालकर संरक्षित करने की जिम्मेदारी वहां के पतंजलि योगा अभ्यर्थियों ने ली है,

इस अवसर पर पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी ने आने बाली बारिश के समय में सभी से बृहद रूप से पौधे लगाने के लिए जागरण करके संकल्प भी दिलवाया, इस अवसर पर पंचतत्व के अशोक अग्रवाल, राजेंद्र व्यास,प्रमोद सिंह राजपूत, प्रवीण भावसार, अमान सिंह, धीरेंद्र सिंह, राकेश तनवानी, पतंजलि परिवार के योग आचार्य जगदीश यादव, रवि भावसार, विनोद भावसार, सुनीता भावसार, हेमलता चौरसिया, रेखा श्रीवास्तव, सीमा पाशी तथा अन्य रहवासी उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text