Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

लखनीदेवी मंदिर रतनपुर के पहाड़ी पर लगी आग को बुझाते वक्त झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

By News Desk Jun 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर। बीते शुक्रवार को रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर के पहाड़ी में जंगल पर भीषण आग लग गई थी। दमकल व मंदिर ट्रस्ट शाम तक आग पर काबू पाया। परंतु कुछ देर बाद पुनः आग को भभकते देख लखनी देवी मंदिर व्यवस्था प्रभारी करैहापारा रतनपुर निवासी हरिहर तंबोली आग को बुझाने के उद्देश्य से पहाड़ी पर चढ़ गया। आग बुझाते वक्त वह आग की लपेटो में आ कर झुलस गया। घर आने पर वह बेहोश हो गया। स्थिति को देखते हुए परिजन स्थानीय डाक्टर के पास ले गए ।

जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया‌। जहां बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया। लखनी देवी मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित है, जहां मृतक प्रभारी के बतौर नियुक्त थे और अपने इसी कर्तव्य का निर्वहन करने अपनी जान को जोखिम में डालकर काल कवलित हो गये। मृतक का पत्नी के साथ दो पुत्री है। दोनों पुत्रियां अभी पढ़ाई कर रही है। पिता के चले जाने के बाद वे अनाथ हो गए हैं इस बीच परिवार का खर्च चलाने एवं दोनों लड़कियों के विवाह की समस्या है। देखना होगा कि मंदिर ट्रस्ट मृतक के परिवार को किस तरह का सहायता प्रदान करती है।

Subscribe our YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text