बार- बार बिजली कटौती से लोग हलाकान
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर विद्युत की लो वोल्टेज समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या ने नगर के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ा दी है। नगर का कोई भी मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां यह समस्या नहीं है। गर्मी में इस समस्या से लोग हलाकान है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Gonda News: वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. उस्मानी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक
इससे न केवल घरेलू उपभोक्ता ही जूझ रहे हैं, वरन विभिन्न प्रतिष्ठानों में भी गहरा असर पड़ रहा है। जहां पंखा , कूलर नहीं चल पा रहा है, वहां 2-3 एच पी की मोटर कैसे चलेगी। अभी नवतपा का वक्त है, बिजली के लो वोल्टेज और बार बार कटौती से लोग हलाकान है। नगर में बिजली खपत के अनुरूप ट्रांसफर की क्षमता नहीं होने का ये परिणाम है। बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। अन्यथा नगर की जनता उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
subscribe our YouTube channel


